
जयपुर
गुलाबी शहर जयपुर को घूमने के लिए अब आसमान की सवारी भी मिलेगी। जयपुर में तीज के मौके पर हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई है। शनिवार को पहले दिन प्रदेश भर से लोग इस राइड का आनंद लेने पहुंचे। दरअसल, पिंकसिटी में तीज महोत्सव के मौके पर ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड ने राइड की शुरुआत की है। यह राइड आज रविवार को भी जारी रहेगी। इसमें जयपुर के प्रमुख धार्मिक व पर्यटन स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। इस राइड की फीस 6999 रुपए से शुरू है।
ऐवन हेलिकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सोहन सिंह नाथावत ने बताया – पहली बार मानसून में हेलीकॉप्टर राइड की शुरुआत की गई है। आज पहले ही दिन प्रदेशभर से हर उम्र के लोग पहुंचे। इनमें सजना देवी सबसे उम्रदराज थीं। सजना देवी अपना सपना पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठने जयपुर आई थीं। अब कल भी जॉय राइड जारी रहेगी। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुकिंग करवाई जा सकती है।
प्रत्येक पैसेंजर का 1 करोड़ का इंश्योरेंस
सोहन सिंह ने बताया कि हम बेल 407 हेलीकॉप्टर से जॉय राइड करवा रहे हैं। यह सिंगल इंजन कैटेगरी में सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टर है। इसके साथ ही हमने जो भी पैसेंजर जॉय राइड कर रहे हैं, उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पैसेंजर का एक करोड़ रुपए का इंश्योरेंस भी कर रखा है। फिलहाल, 2 दिन के ट्रायल बेसिस पर जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड करवाई जा रही है। अगर सरकार के स्तर से अनुमति मिलेगी, तो हम नियमित तौर पर भी जयपुर में हेलीकॉप्टर जॉय राइड करवाएंगे। इसको लेकर हमारी सरकार के स्तर पर लगातार बातचीत जारी है।
धार्मिक पर्यटक स्थलों पर शुरू होगी राइड
नाथावत ने बताया – सरकार के स्तर पर भी हेलीकॉप्टर राइड से धार्मिक स्थलों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश में जल्द ही खाटू श्याम जी और सालासर जी के साथ ही प्रमुख धार्मिक पर्यटक स्थलों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए स्पेशल राइड प्लान तैयार किया जा रहा है, जो जल्द ही भविष्य में धरातल पर नजर आएगा।