व्यापार

अगस्त में बैंकिंग प्लान से पहले जान लें छुट्टियों की लिस्ट, कई दिन बंद रहेंगे बैंक

नई दिल्ली

अगर आप अगस्त में बैंक जाकर कोई ज़रूरी काम निपटाने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. इस बार बैंक केवल एक-दो दिन नहीं, बल्कि पूरे 15 दिन बंद रहने वाले हैं.

दरअसल, अगस्त 2025 में छुट्टियों की सूची काफी लंबी है. इसमें न केवल हर हफ्ते के रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की छुट्टियाँ शामिल हैं, बल्कि त्योहारों और क्षेत्रीय आयोजनों के कारण भी कई राज्यों में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप रहेंगी.

अगस्त की बैंक छुट्टियों की पूरी टाइमलाइन
    3 अगस्त (रविवार) – सभी राज्यों में वीकेंड अवकाश
    8 अगस्त (झूलन पूर्णिमा और तेंगना पूर्णिमा) – ओडिशा और बंगाल में बैंक बंद
    9 अगस्त (दूसरा शनिवार + रक्षाबंधन) – देशभर में ब्रांच बंद. यूपी, एमपी, राजस्थान आदि में त्योहार के कारण सेवाएं ठप
    10 अगस्त (रविवार) – पूरे भारत में साप्ताहिक अवकाश
    13 अगस्त (ओणम) – केरल में बैंक बंद
    15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) – राष्ट्रीय अवकाश. महाराष्ट्र-गुजरात में पारसी नववर्ष की छुट्टी भी
    16 अगस्त (नवरोज) – महाराष्ट्र और गुजरात में बैंकिंग सेवाएं ठप
    17 अगस्त (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश
    19 अगस्त (रक्षाबंधन – कुछ राज्यों में अलग तारीख) – यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद
    23 अगस्त (चौथा शनिवार) – पूरे देश में अवकाश
    24 अगस्त (रविवार) – ब्रांच फिर बंद
    25 अगस्त (जन्माष्टमी) – यूपी, बिहार, झारखंड, दिल्ली, एमपी आदि में बैंक बंद
    27 अगस्त (श्री नारायण गुरु जयंती) – केरल में अवकाश
    28 अगस्त (थिरुवोनम) – ओणम के मुख्य दिन पर केरल में फिर बैंक बंद
    31 अगस्त (रविवार) – महीने का अंतिम रविवार, ब्रांच बंद

अब जरा सोचिए
अगर आप लोन अप्रूवल, चेक क्लियरेंस, पासबुक अपडेट, लॉकर एक्सेस, ड्राफ्ट बनवाने या KYC जैसे किसी भी ज़रूरी काम की योजना बना रहे हैं, तो इन तारीखों में बैंक की ओर कदम मत बढ़ाइए, दरवाज़े बंद मिलेंगे!

क्या डिजिटल सेवाएं चलती रहेंगी?
हां. Net Banking, UPI, ATM और Mobile Banking जैसी सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी. लेकिन NEFT, RTGS और चेक क्लियरेंस में थोड़ी देरी संभव है. और वे सारे काम जिनके लिए फिज़िकल ब्रांच जाना ज़रूरी है, वे अधूरे ही रहेंगे.

तो क्या करें?
    अभी से प्लानिंग शुरू करें.
    जिन कामों में ब्रांच विज़िट ज़रूरी है, उन्हें छुट्टियों से पहले निपटा लें.
    वरना हो सकता है कि आपका ज़रूरी काम, छुट्टियों के बोझ तले दब जाए..

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button