मध्य प्रदेश

हर्षोल्लास से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

भोपाल

प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2025 हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार को मंत्रालय में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाने के लिए जरूरी तैयारियों पूरी करने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ध्वजारोहण करेंगे। राज्य स्तरीय समारोह का सीधा प्रसारण किया जायेगा। संस्कृति, जनसम्पर्क एवं लोक निर्माण विभाग समारोह की आवश्यक तैयारियां करेंगे।

कार्यक्रम की व्यवस्था

समारोह की पूर्ण व्यवस्था संभागायुक्त भोपाल एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा की जायेगी। गणमान्य नागरिकों के लिए आमंत्रण पत्र छपवाने एवं वितरण का कार्य संभागायुक्त, भोपाल दवारा सम्पादित किया जायेगा। दूरदर्शन एवं आकाशवाणी द्वारा समारोह के प्रसारण की व्यवस्था, दिल्ली से राष्ट्रीय प्रसारण कराने की व्यवस्था जनसम्पर्क विभाग द्वारा की जायेगी। समारोह स्थल पर आवश्यकतानुसार साफ-सफाई, पीने का पानी, पानी के निकास, बेरीकेटिंग, प्रसाधन आदि की जिम्मेदारी नगर निगम, भोपाल की होगी।

सभी सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर 14 एवं 15 अगस्त 2025 को रात्रि में प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी।

आमंत्रित आतिथि

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, कारगिल में शहीद हुए सैनिकों के परिवारों एवं प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों को कार्यक्रम में सम्मान पूर्वक आमंत्रित किया जायेगा। वृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को जिला कलेक्टर अथवा उनके नामित प्रतिनिधि द्वारा घर जाकर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा।

शासकीय भवनों में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान का आयोजन

सभी शासकीय भवनों पर विभाग प्रमुख / कार्यालय प्रमुख दवारा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण व राष्ट्र गान का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तर पर विधान सभा अध्यक्ष/मंत्रीगण एवं कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, जिसकी जिलेवार सूची सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी की जायेगी।

बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना, अपर मुख्य सचिव जे.एन. कंसोटिया, श्रीमति रश्मि अरूण शमी, प्रमुख सचिव, शिवशेखर शुक्ला, संभाग कमिश्नर, कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर उपस्थित थें। अन्य अधिकारी वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button