भारी बारिश में भी आस्था का सैलाब: चौथी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में उमड़ा जनसमूह

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर सावन मास की चौथी और अंतिम सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ धाम में श्रद्धा और भक्ति का अभूतपूर्व दृश्य देखने को मिला। देर रात से ही जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया था, जो सुबह तक भारी बारिश के बावजूद जारी रहा। हर-हर महादेव और जय बाबा गरीबनाथ के नारों से मंदिर परिसर गूंज उठा।
भीषण बारिश में भी भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई। कांवर लेकर दूर-दराज़ से पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। कोई पारंपरिक कांवर लेकर आया तो कोई आकर्षक और अनोखे रूप में सजा कांवर लेकर बाबा की शरण में पहुँचा। प्रशासन के अनुसार अब तक करीब 1.5 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही। जगह-जगह बैरिकेडिंग, मेडिकल कैंप और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। विभिन्न सेवा समितियों के सहयोग से जिला प्रशासन ने भक्तों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई। बाबा गरीबनाथ मंदिर के सामने अरघा बनाकर जलाभिषेक की व्यवस्था की गई, ताकि सभी भक्त कतारबद्ध होकर पूजा कर सकें। बाबा का मुख्य दर्शन एलईडी स्क्रीन के माध्यम से श्रद्धालुओं को दिखाया गया।
मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक ने बताया कि "रातभर से जलाभिषेक का क्रम निरंतर जारी है। लाखों श्रद्धालु अब तक जलाभिषेक कर चुके हैं और दर्शन-पूजन में जुटे हैं। सावन की अंतिम सोमवारी का धार्मिक दृष्टिकोण से विशेष महत्व है, इसलिए स्थानीय श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में मंदिर पहुंच रहे हैं। श्रद्धा और आस्था की इस बेमिसाल तस्वीर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि बाबा गरीबनाथ के प्रति लोगों की भक्ति पर्व, मौसम या परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती।