राज्यहरियाणा

सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर हमला: लॉरेंस गैंग ने मानी साजिश, मां का फूटा गुस्सा

हरियाणा
हरियाणा के डबवाली में स्थापित पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग की ओर से फायरिंग करने पर उनकी मां चरण कौर ने गहरा दुख और गुस्सा जताया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि यह हमला हमारे बेटे की याद पर हमला, हमारी आत्मा पर जख्म है। जिस मूरत पर गोली चलाई गई, वो सिर्फ पत्थर नहीं थी, बल्कि सिद्धू से लोगों के प्यार और सम्मान की निशानी थी।

ये लोग न सिर्फ सिद्धू की मौत का अपमान कर रहे हैं, बल्कि अब उसकी यादों को भी मिटाने की कोशिश कर रहे हैं। चरण कौर ने कहा कि मेरा बेटा लोगों के हक की आवाज था। अब जब वह हमारे बीच नहीं है, तब भी उसे चुप करवाने की कोशिश हो रही है। लेकिन उसे मिटाया नहीं जा सकता। वो एक लहर था, जो हमेशा जिंदा रहेगी। हमारी चुप्पी हमारी हार नहीं है। हर किसी को उसके किए की सजा एक दिन जरूर मिलेगी। ये हमला हमारी आत्मा पर चोट जैसा है।

दिग्विजय चौटाला ने लगवाई थी प्रतिमा
पिछले साल डबवाली के सावंतखेड़ा गांव में जननायक जनता पार्टी के प्रदेशाध्‍यक्ष दिग्विजय चौटाला ने मूसेवाला की प्रतिमा स्‍थापित की थी। तीन दिन पहले सिद्धू मूसेवाला की मूर्ति पर रात को अज्ञात हमलावरों ने इस पर फायरिंग की, जिस से मूर्ति को नुकसान पहुंचा और सनसनी फैल गई। चौटाला को विदेशी मोबाइल नंबर से एक वीडियो भेजी थी, जिसमें सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग होती दिखाई गई थी।
इसके बाद चौटाला ने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। इस घटना से मूसेवाला के प्रशंसकों में गहरा आक्रोश है।

लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली थी जिम्‍मेदारी
सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर फायरिंग की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली थी। सोशल मीडिया पोस्‍ट में प्रतिमा स्‍थापित करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा लगवाकर जो लोग इसे शहीद का दर्जा दे रहे हैं और पब्लिक को भटका रहे हैं, वे सुधर जाएं नहीं तो अंजाम बुरा होगा। गोल्‍डी ढिल्‍लों और आरजू बिश्नोई ने फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा था कि दिग्विजय चौटाला और गगन खोकरी, इसकी प्रतिमा लगवाकर इसे शहीद का दर्जा दे रहे हैं और पब्लिक को भटका रहे हैं, उन्हें चेतावनी दी जाती है कि प्रतिमा तो भगत सिंह या किसी शहीद फौजी भाई की लगाई जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button