परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी

रोहतास
रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपए के गबन की बात सामने आई है, इसके बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि जिला परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का खुलासा तब हुआ जब वर्ष 2021 से लेकर वर्ष 2025 के वित्तीय वर्ष की ऑडिट हुई। इस ऑडिट में बात सामने आई कि परिवहन विभाग के चार कर्मियों ने मिलकर टैक्स के लगभग दो करोड़ 30 लाख रुपए सरकार के खाते में जमा ही नहीं किये।
परिवहन विभाग के चार कर्मियों पर प्राथमिकी
रोहतास जिले के जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने परिवहन विभाग के चार कर्मियों पर वित्तीय अनियमितता को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। डीटीओ रामबाबू ने बताया कि परिवहन विभाग में कार्यरत अजय कुमार सिंह तथा अक्षय कुमार द्वारा मोटर व्हीकल टैक्स के लगभग एक करोड़ 75 लाख रुपए बैंक में जमा नहीं कराए गए। इसके अलावा प्रोग्रामर अनिल कुमार तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर अनिल कुमार ने भी मिलकर ई-चलान का लगभग 55 लाख रुपया बैंक में नहीं जमा किया है। उन्होंने कहा कि आम लोगों से वसूले गए राशि को सरकार के खाते में नहीं जमा करना एक बड़ा वित्तीय अनियमितता है। इसके खिलाफ नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
डीएसपी ने शुरू की जांच
वहीं सासाराम नगर थाना में डीटीओ रामबाबू द्वारा केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वन दिलीप कुमार डीटीओ कार्यालय पहुंचे और कई कर्मियों से लंबी पूछताछ भी की।