बिहार-सीवान में मुख्यमंत्री नितीश ने की समीक्षा बैठक, विकासात्मक योजनाओं की जानी प्रगति और की महत्वपूर्ण घोषणायें

पटना.
प्रगति यात्रा के दूसरे चरण में आज मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमारने सीवान जिले में चल रही विकासात्मक योजनाओं के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की।सीवान समाहरणालय स्थित डॉ0 भीमराव अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में आयोजितसमीक्षात्मक बैठक में जिलाधिकारी ने पुष्प-गुच्छ भेंटकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।समीक्षात्मक बैठक में सीवान जिला के जिलाधिकारी श्री मुकुल कुमार गुप्ता नेप्रस्तुतीकरण के माध्यम से सीवान जिले के विकासात्मक योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि केसंबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्रीनिश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, हर घर नल का जल एवं उनकाअनुरक्षण, हर घर तक पक्की गली-नाली, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, हरखेत तक सिंचाई का पानी, कृषि फीडर का निर्माण, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत कनेक्शन योजना,मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, स्वास्थ्य उपकेंद्र में टेलीमेडिसिन के माध्यम से चिकित्सा परामर्श, पशु चिकित्सा सेवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी एवंपंचायत सरकार भवन के निर्माण की अद्यतन स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृतजानकारी दी। इसके अलावा हर पंचायत में 10$2 विद्यालय, ग्राम पंचायत, नगर पंचायत मेंखेल-कूद को बढ़ावा देने हेतु स्पोर्ट्स क्लब का गठन, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान,मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (अवशेष), मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रोंमें स्वयं सहायता समूहों का गठन, राजस्व प्रशासन में पारदर्शिता, दाखिल खारिज/परिमार्जन/परिमार्जन प्लस एवं जल-जीवन-हरियाली के तहत जीर्णाेद्धार कराए गए सार्वजनिक कुओं,पोखर तथा तालाबों की अद्यतन स्थिति के संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को विस्तृतजानकारी दी। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र कीसमस्याएं भी रखीं।समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सबसे पहले आप सभीलोगों का अभिनंदन एवं स्वागत करता हूं। जिलाधिकारी ने सीवान जिले में चल रहीविकासात्मक कार्यों की प्रगति से हम सबको अवगत कराया है। यहां उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं भी रखी है। यहां उपस्थित संबंधित विभागों केअधिकारीगण समस्याओं से अवगत हो चुके हैं। मुझे पूरा भरोसा और अधिकारियों से यहीअपेक्षा है कि वे जल्द ही जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान करेंगे। यहां जो भीकमियां और जरूरते हैं उससे सरकार को अवगत कराएं, उसे पूरा किया जाएगा, यहजनप्रतिनिधियों का दायित्व है। मैं आप सभी से कहूंगा कि वर्ष 2005 के पहले बिहार कीबदहाल स्थिति के विषय में भी लोगों को बताएं। आज हम सीवान जिले में कई जगहों परजाकर विकास कार्यों को देखें हैं, लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुएहैं। यहां काफी अच्छा काम हो रहा है। हमलोगों ने 24 नवंबर 2005 को बिहार की बागडोरसंभाली, तब से लगातार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं, जिसके कारण प्रदेश में काफी बदलावआया है। राज्य में अमन चैन, भाईचारा और सद्भाव का माहौल कायम हुआ है। सभी क्षेत्रोंऔर सभी वर्गों के लिए लगातार विकास का काम किया जा रहा है। वर्ष 2005 से पहलेबिहार की हालत काफी खराब थी। शाम के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डरतेथे। लोग घरों में डर के कारण दुबके रहते थे। शाम के बाद रास्ता सुनसान हो जाता था।अब लोग बेधड़क कभी भी, कहीं भी अपनी जरूरत के अनुसार आते-जाते हैं। कहीं कोई डर,भय का वातवरण नहीं है। वर्ष 2005 से पहले बिहार के अस्पतालों में इलाज का इंतजाम नहींथा, सड़कें जर्जर थीं। शिक्षा की हालत भी ठीक नहीं थी। प्रायः हिन्दू-मुस्लिम के बीच विवादकी खबरें सुर्खियों में रहती थी। जब हम विधायक से सांसद बने, तब भागलपुर के इलाके मेंलोगों से मिल रहे थे। उस दौरान लोगों ने हमसे अपनी पीड़ा बयां की। जब हमलोगों कीसरकार बनी तो दंगा के दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और पीड़ितों को न्याय दिलायागया। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में निरंतर विकास के काम किए जा रहे हैं। किसी की उपेक्षानहीं की गई है। हमलोग एकजुट रहकर बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं। पहले बिहार में सड़कोंकी संख्या काफी कम थी और जो सड़कंे थी उनकी स्थिति भी काफी जर्जर थी। अब हर घरतक बिजली पहुंचा दी गई है। खेती के लिए भी कृषि फीडर के माध्यम से किसानों को सस्तीदर पर बिजली मुहैया कराई जा रही है।