
कैथल
मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति नशा करता है तो उससे दूरी न बनाएं उसे समझाने का काम करें। मुख्यमंत्री ने 26 और 27 तारीख को होने वाली सीईटी (भर्ती योग्यता परीक्षा) पर बोलते हुए कहा कि इस परीक्षा में एक से दूसरे जिले में जाने वाली लड़कियों को प्रदेश में ट्रांसपोर्ट की सुविधा की जाएगी। इस मैराथन में धावकों ने 5 से लेकर 21 किलोमीटर तक की रेस में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री ने पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को चेक देकर हौसला बढ़ाया। रेस में लड़कियों ने बाजी मारते हुए लड़कों को पछाड़ दिया।
21 किलोमीटर मेराथन में पहला स्थान पानी वाली लड़की को 1 लाख 21 हजार रुपये का चेक दिया गया। 10 किलोमीटर में पहला स्थान हासिल करने वाली को एक लाख रुपये का चेक दिया गया। मैराथन में ओपन रेस में हिस्सा लेने वाले फतेहाबाद के 75 साल के रामस्वरूप ने पहला स्थान हासिल किया।
दस किलोमीटर रेस में प्रकाश प्रथम, मोहित द्वितीय व रोहित वर्मा तीसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार दस किलोमीटर लड़कियों की रेस में अंजली देवी प्रथम, सुनीता द्वितीय व बबीता कौर तीसरे स्थान पर रहीं। 21 किलोमटी रेस में सोनिका प्रथम, अंकिता बेन द्वितीय व नीता रानी तीसरे स्थान पर रही। 21 किलोमीटर पुरूष वर्ग में नीतिश कुमार प्रथम, विकास द्वितीय व मुकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे।