सक्षमता परीक्षा: चौथी और पांचवी स्तर के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें नई अंतिम तारीख

पटना
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने स्थानीय निकाय के शिक्षकों के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा 2025 (चतुर्थ और पंचम) को लेकर एक जरूरी जानकारी दी है। समिति ने चौथी और पांचवी सक्षमता परीक्षा अब अभ्यर्थी 22 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं और परीक्षा शुल्क भी जमा कर सकते हैं।
अब इस परीक्षा के लिए आवेदन भरने और शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 22 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी गई है। पहले की तय तारीख पर आवेदन नहीं कर पाने वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्या है सक्षमता परीक्षा?
सक्षमता परीक्षा उन शिक्षकों के लिए आयोजित की जाती है जो स्थानीय निकायों (जैसे पंचायत, नगर परिषद आदि) के तहत कार्यरत हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षक निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और दक्षता मानकों को पूरा करते हैं।
कौन दे सकता है यह परीक्षा?
स्थानीय निकाय (पंचायत, नगर निकाय) के शिक्षक, जो बिहार में कार्यरत हैं। ऐसे शिक्षक जो शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) या CTET पास कर चुके हैं, लेकिन सक्षमता परीक्षा पास नहीं की है।
जिन शिक्षकों ने पिछली (प्रथम, द्वितीय, तृतीय) सक्षमता परीक्षाओं में भाग नहीं लिया या सफल नहीं हो सके थे।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर secondary.biharboardonline.com जाएं।
'सक्षमता परीक्षा 2025 (चतुर्थ/पंचम)" लिंक पर क्लिक करें।
होमपेज पर उपलब्ध सक्षमता परीक्षा से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
OTP के जरिए मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।
रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता, नियोजन इकाई, कार्यरत विद्यालय आदि सही-सही भरें।
नियोजन पत्र, TET/CTET प्रमाण पत्र आदि
परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
भुगतान सफल होने पर रसीद डाउनलोड करें।
अंत में भरे हुए आवेदन पत्र और फीस रसीद का प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।