देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल

पटना
कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर में 100 बेड के ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को कर्मचारी राज्य बीमा योजना, बिहार की राज्य कार्यकारिणी समिति की आठवीं बैठक में ली गई। बैठक की अध्यक्षता श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनन्द ने की।
इस बैठक में विशेष सचिव, श्रम संसाधन विभाग, निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य विभाग, सत्येन्द्र प्रसाद (सदस्य सचिव), निदेशक चिकित्सा सेवाएं, ईएसआई योजना, क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, पटना, भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग के प्रतिनिधियों के साथ-साथ नियोजक और नियोक्ता प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य बीमित व्यक्तियों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना था। विशेष सचिव ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए कर्मचारी राज्य बीमा सोसायटी के गठन की जानकारी दी।
राज्य सरकार ने बीमित व्यक्तियों की चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए सभी जिलों में औषधालय-सह-शाखा कार्यालय (डीसीबीओ) स्थापित करने के लिए भूमि चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू की है।
12 जिलों में भूमि चिह्नित हो चुकी है। गया जिले में डीसीबीओ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। शेष जिलों में ईएसआई निगम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है। कर्मचारी यूनियन के सुझावों के आधार पर बीमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ाने के लिए क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार और विशेष शिविरों के आयोजन का फैसला हुआ।
क्षेत्रीय निदेशक ईएसआई निगम ने बताया कि एक जुलाई से 31 दिसंबर तक ''स्प्री योजना 2025'' संचालित की जा रही है, जो गैर-पंजीकृत नियोक्ताओं को पंजीकरण का अवसर प्रदान करती है।