राजस्थानराज्य

हनुमानगढ़ में टायर फैक्ट्री में लगी आग, कई किलोमीटर दूर तक दिखीं लपटें

हनुमानगढ़

जिले के नोहर कस्बे में गुरुवार शाम एक टायर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिससे फैक्ट्री की सभी मशीनें और टायर जलकर राख हो गए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थीं।

थाना प्रभारी ईश्वरानंद शर्मा के अनुसार नोहर शहर से लगभग एक किलोमीटर दूर सोती मार्ग पर दादा टायर फैक्ट्री में यह आग लगी। फैक्ट्री के मालिक नवाबदीन हैं। आग इतनी तेजी से फैली कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही फैक्ट्री पूरी तरह इसकी चपेट में आ गई और काला धुआं आसमान में फैल गया।

सूचना मिलते ही सबसे पहले नोहर से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने भी पानी के टैंकरों से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तेज हवाओं के चलते आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद भादरा, हनुमानगढ़, रावतसर, पीलीबंगा, ऐलनाबाद और हरियाणा के सिरसा से भी दमकल वाहन बुलाए गए। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अमित चाचाण, प्रधान सोहन ढिल, एसडीएम पंकज गढ़वाल, नगर पालिका ईओ बसंत सैनी और थाना प्रभारी ईश्वरानंद मौके पर पहुंचे।

मौके पर मौजूद स्थानीय युवक हुसैन भाटी ने बताया कि आग लगते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहायता करने लगे। कई ग्रामीण अपने ट्रैक्टर और लोडर लेकर आए और जान जोखिम में डालकर आग की लपटों के बीच से बचे हुए टायरों को बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर टायरों को हटाया, जिससे आग को फैलने से रोका जा सका। बहरहाल फैक्ट्री को हुए नुकसान का प्रशासन और फैक्ट्री मालिक द्वारा आकलन किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button