सुशासन तिहार: कोरिया जिले के ग्रामीणों ने समाधान पेटी में जमा किए आवेदन

रायपुर
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार के तहत आज कोरिया जिले में ग्रामीणों और नगरवासियों ने बड़ी संख्या में समाधान पेटी में अपना आवेदन जमा किए। इस मौके पर आवेदन लेकर आई ग्राम ओड़गी के केनापारा निवासी बुजुर्ग श्रीमती धनासो बाई ने मुख्यमंत्री ंविष्णु देव साय के सरकार पर भरोसा जताते हुए कहा कि ’’हमर आवेदन के समाधान विष्णु सरकार ह जरूर करही। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनका आवेदन स्वीकार होगा।
सुशासन तिहार के तहत आवेदन देने आए ग्रामीणों का मानना है कि सरकार द्वारा किए गए इन प्रयासों से उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा। मनिहारपारा की उमा बाई ने आवास और शौचालय निर्माण की मांग की, जबकि सागरपुर निवासी श्रीमती मानती बाई ने घर में हैंडपंप या पेयजल के लिए नल लगाने आवेदन किया है। आवेदन देने आए कमलेश राजवाड़े ने कहा कि वे आवास और शौचालय के लिए आवेदन जमा किया है, उन्हें उम्मीद है कि उनका आवेदन का समाधान जरूर होगा। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकेगा। ग्रामीणों ने सुशासन तिहार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याएं त्वरित रूप से सुलझाई जाएंगी।