गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा, ग्लेन फिलिप्स आईपीएल से बाहर हो गए

नई दिल्ली
आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रही गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा झटका लगा है। गुजरात की टीम का हिस्सा रहे न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स आईपीएल से बाहर हो गए हैं। ग्लेन फिलिप्स को छह अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान चोट लगी थी। 28 साल के फिलिप्स वैसे तो विकेटकीपर हैं। लेकिन उनकी शानदार ग्राउंड फील्डिंग और उड़ते हुए कैच लेने की क्षमता ने एक अलग ही पहचान दिलाई है। यह खबर गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच से ठीक पहले आई है।
दो करोड़ में खरीदा था
फ्रेंचाइजी ने इसको लेकर बयान भी जारी किया है। इस बयान में ग्लेन फिलिप्स के तेजी से ठीक होने की दुआ की गई है। आईपीएल के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने ग्लेन फिलिप्स को उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपए में खरीदा था। फिलिप्स ने चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। इस टूर्नामेंट में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसी उम्मीद थी कि ग्लेन फिलिप्स आईपीएल की शुरुआत से ही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। हालांकि उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। अब वह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।
फील्डिंग करते वक्त हुए चोटिल
गुजरात टाइटंस ने यहां जारी बयान में कहाकि फिलिप्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ छह अप्रैल को खेले गए मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे। न्यूजीलैंड का यह ऑलराउंडर स्वदेश लौट गया है। वह आईपीएल के वर्तमान सत्र में गुजरात टाइटंस के किसी भी मैच में अंतिम एकादश में शामिल नहीं थे। सनराइजर्स के खिलाफ मैच में वह स्थानापन्न क्षेत्ररक्षक रूप में फील्डिंग कर रहे थे। फिलिप्स गुजरात टाइटंस के स्वदेश लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा निजी कारणों से टीम छोड़कर स्वदेश लौट गए थे।