राज्यहरियाणा

हरियाणा को मिलेगी दूसरी सबसे बड़ी IMT, उचाना में बनेगा रोजगार का हब: बीजेपी विधायक का दावा

जींद
जिले के उचाना हलके में हरियाणा की दूसरी सबसे बड़ी औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (IMT) के निर्माण की घोषणा से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। BJP विधायक देवेंद्र चतरभुज अत्री ने उचाना के PWD विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं के जोरदार स्वागत के बीच यह जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि खरखौदा के बाद यह जींद जिले में 12,000 एकड़ में बनने वाली सबसे बड़ी IMT होगी, जो मध्य हरियाणा की पहली IMT होगी। इसमें उचाना हलके के नगूरां, हसनपुर, दिल्लूवाला, खांडा, अलेवा और गोयां गांव शामिल होंगे।

पत्रकार वार्ता में विधायक के बयान
देवेंद्र चतरभुज अत्री ने कहा कि इस IMT से क्षेत्र में बेरोजगारी खत्म होगी, क्योंकि फैक्ट्रियां स्थापित होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने बताया कि किसानों को भी इसका लाभ होगा, क्योंकि IMT वाले क्षेत्रों में जमीन के दाम बढ़ते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार किसानों की जमीन उनकी सहमति और बाजार मूल्य पर लेगी। इच्छुक किसान 31 अगस्त तक हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम (HSIIDC) के ई-भूमि पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

स्थानीय मुद्दों पर काम
विधायक ने कहा कि उनकी सरकार ने स्थानीय समस्याओं का समाधान किया है, जैसे 20 साल से बंद पड़े बस स्टैंड को दो महीने में शुरू करवाना, अतिरिक्त मंडी में धर्मकांटा लगवाना और पुरानी मंडी में जलभराव की समस्या के लिए 50 हॉर्स पावर की मोटर लगवाना। उन्होंने कहा कि पहले के विधायकों ने स्थानीय मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हैं।

प्रशासन और पुलिस का प्रदर्शन
अत्री ने हरियाणा पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के आंकड़ों में हरियाणा पुलिस पिछले 20 महीनों में 17 बार पहले स्थान पर रही है। उन्होंने कहा कि CM नायब सिंह सैनी ने स्पष्ट किया है कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या हरियाणा छोड़ दें।

विकास और वादे
विधायक ने कहा कि उनकी सरकार बिना पर्ची-खर्ची के नौकरियां दे रही है, जैसा कि CET परीक्षा में देखा गया। उन्होंने PM के विकसित भारत 2047 के सपने को पूरा करने का संकल्प दोहराया और कहा कि उचाना के मतदाताओं से किए सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button