राज्यहरियाणा

कैथल में रंगों के त्योहार होली का खुमार बाजारों में साफ नजर आने लगा, बाजारों में होली की धूम, इन चीजों की बढ़ी मांग

कैथल
कैथल शहर में रंगों के त्योहार होली का खुमार बाजारों में साफ नजर आने लगा है। शहर के प्रमुख बाजार रंग-बिरंगी पिचकारियों, हर्बल गुलाल और आकर्षक रंगों से सज चुके हैं। बच्चों और युवाओं में क्रिकेट स्टार्स और कार्टून कैरेक्टर्स वाली पिचकारियों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, वहीं हर्बल गुलाल की मांग भी काफी बढ़ी है।

पिचकारियों में कार्टून कैरेक्टर और बड़े टैंक वाली इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियां हिट
होली का असली मजा पिचकारी के बिना अधूरा माना जाता है, और इसी वजह से बाजारों में नए डिजाइन की पिचकारियां लोगों को खूब लुभा रही हैं। खासकर स्पाइडरमैन, छोटा भीम, डोरेमोन, मोटू-पतलू और क्रिकेट प्लेयर्स की पिचकारियां बच्चों की पहली पसंद बनी हुई हैं। दुकानदारों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक पिचकारियों की डिमांड सबसे ज्यादा है, क्योंकि ये ज्यादा पानी स्टोर कर सकती हैं और आसानी से दबाने पर तेज प्रेशर से रंग छोड़ती हैं। बड़े टैंक वाली पिचकारियां भी युवाओं में खासा लोकप्रिय हो रही हैं।

हर्बल गुलाल की भरमार, सेहत को लेकर लोग सतर्क
बाजार में इस बार हर्बल और ऑर्गेनिक गुलाल की भरमार है। फूलों और प्राकृतिक रंगों से बने गुलाल को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एक दुकानदार ने बताया कि पहले के गुलालों में सीसे और रेत की मात्रा ज्यादा होती थी, जिससे त्वचा और आंखों को नुकसान होता था। लेकिन अब लोग सेहत के प्रति जागरूक हो गए हैं, इसलिए हर्बल गुलाल की मांग बढ़ गई है।

होली के खेल में आया बदलाव
जहां पहले होली पक्के रंगों और कोरडे (एक पारंपरिक होली खेलने का तरीका) से खेली जाती थी, अब लोग सिर्फ गुलाल और हल्के पानी के रंगों से होली खेलना पसंद कर रहे हैं। एक बुजुर्ग ने बताया कि पहले कोरडे से होली खेलना हरियाणा की परंपरा थी, लेकिन अब लोग साफ-सुथरी होली खेलना ज्यादा पसंद करते हैं।

बाजारों में रौनक, दुकानदारों को अच्छे कारोबार की उम्मीद
दुकानदारों का कहना है कि इस बार होली की बिक्री अच्छी रहने की उम्मीद है। 5G के दौर में जहां तकनीक उन्नत हुई है, वहीं होली के प्रोडक्ट्स भी अपग्रेड हो गए हैं। अब पिचकारियों में नए-नए फीचर्स आ गए हैं, जिससे बच्चे और युवा इन्हें खरीदने में खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं। बाजारों में इस बार सजावट भी अलग अंदाज में की गई है। हर ओर रंगों की छटा बिखरी हुई है, और लोगों की भीड़ बाजारों की रौनक को चार चांद लगा रही है। दुकानदारों को उम्मीद है कि जैसे-जैसे होली नजदीक आएगी, बिक्री और बढ़ेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button