Instagram की बड़ी अपडेट: अब Reels कर सकेंगे Repost, Map फीचर भी जोड़ा गया

नई दिल्ली
Instagram ने दो नए फीचर्स पेश किए हैं। बता दें कि इंस्टाग्राम में भी अब लोगों को एलन मस्क के एक्स प्लेटफॉर्म वाली सुविधा मिलेगी। जी हां, अब इंस्टाग्राम पर भी रीपोस्ट करने का ऑप्शन मिल रहा है। इसके अलावा, कंपनी ने और भी कई फीचर्स पेश किए हैं। इसमें लोकेशन शेयरिंग मैप और नया Friends टैब शामिल हैं। इंस्टाग्राम के ब्लॉग पोस्ट में इन सभी फीचर्स के बारे में बाताय गया है। अब यूजर्स अपने पसंदीदा पब्लिक रील्स और पोस्ट को रीपोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, अब आप इंस्टाग्राम मैप का यूज करके अपने चुनिंदा दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं। आइये, फीचर्स के बारे में डिटेल में जानते हैं।
इस ऐप की कर रहा नकल
Instagram के नए फीचर्स को देखकर लग रहा है कि वह TikTok और X को कॉपी कर रहा है। हालांकि, ऐप के ये फीचर्स यूजर्स के काफी काम आ सकते हैं। रीपोस्ट फीचर की मदद आप अपने फॉलोअर्स के साथ कोई भी रील्स या फिर पोस्ट रीपोस्ट कर सकते हैं। बता दें कि रीपोस्ट किए गए पोस्ट एक अलग टैब में दिखाई देंगे। इंस्टग्राम प्रोफाइल ओपन करने के बाद जैसे आपको रील्स आदि का सेक्शन दिखता है, वहीं आपको रीपोस्ट का सेक्शन मिलेगा। यहां पर आपके द्वारा रीपोस्ट किए गए कई पोस्ट दिखाई देंगे। इससे क्रिएटर्स को भी काफी फायदा होगा। अगर उनका रील और पोस्ट कोई रीपोस्ट करता है तो वह अधिक लोगों तक पहुंचेगा
बहुत आसान है रीपोस्ट करना
इंस्टाग्राम के इस फीचर का यूज करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको किसी भी पब्लिक पोस्ट या रील्स पर मिलेगा। यह ऑप्शन आपको लाइक, कमेंट और शेयर आइकन के पास होगा। इस पर क्लिक करके आप पोस्ट को रीपोस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही, आप पोस्ट को रीपोस्ट करते समय एक नोट भी जोड़ सकते हैं।
Instagram Map के जरिए अपने दोस्तों से करें कनेक्ट
इंस्टाग्राम मैप के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ अपडेट रह सकते हैं। आप अपनी आखिरी एक्टिव लोकेशन को शेयर कर सकते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार इसे कभी भी बंद किया जा सकता है। आप मैप खोलकर अपने दोस्तों और पसंदीदा क्रिएटर्स द्वारा दिलचस्प या मजेदार जगहों से पोस्ट की जा रहे कंटेंट भी देख सकते हैं। लोकेशन शेयरिंग डीफॉल्ट रूप से ऑफ रहेगा। आप सिलेक्ट कर सकते हैं कि आप अपनी लोकेशन किसके साथ शेयर करना चाहते हैं। आपके पास किसी स्पेसिफिक जगह या व्यक्ति के साथ लोकेशन शेयर न करने का ऑप्शन भी है।
Friends टैब भी है मजेदार
रील्स में एक नया टैब "फ्रेंड्स" भी जोड़ा गया है। यहां आप अपने दोस्तों द्वारा इंटरैक्ट किए गए पब्लिक कंटेंट या आपके द्वारा शुरू किए गए ब्लेंड्स के सुझाव देख सकते हैं। साथ ही, उनके बारे में आसानी से बातचीत शुरू कर सकते हैं। "फ्रेंड्स" आपको यह देखने में मदद करेगा कि आपके प्रिय लोग कौन सी रील्स बना रहे हैं। कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, इस साल की शुरुआत में "फ्रेंड्स" शुरू किया था और अब इसे ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया गया है।