देश

इजरायली राजदूत ने किया सनसनीखेज खुलासा, पहलगाम हमले से जुड़ रहा हमास का कनेक्‍शन!

नई दिल्ली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इजरायल के राजदूत रेउवेन एजर ने इसमें हमास कनेक्शन खोज निकाला है. एजर ने पहलगाम हमले को हमास के कुछ नेताओं की कथित तौर पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा करने से जोड़ा है. दावा किया गया है कि हमास के नेताओं ने जैश ए मोहम्मद के बड़े आतंकियों से मुलाकात की थी.

एजर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और इजरायल में पिछले साल सात अक्टूबर 2023 को हुए आतंकी हमले में समानताएं भी बताईं. हमास के हमले में 1400 इजरायली नागरिकों की मौत हुई थी. दोनों जगहों पर पर्यटकों को निशाना बनाया गया. राजदूत ने आगाह किया कि आतंकी समूह एक दूसरे की मदद की रणनीति अपना रहे हैं. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्यू में एजर ने कहा, आतंकियों के बीच हर स्तर पर सहयोग और समन्वय बढ़ा है. वो हमला करने की सफल रणनीति की नकल कर रहे हैं. खुफिया एजेंसियों को भी इसी तरह मजबूत सहयोग से उनकी साजिशों को नाकाम करना चाहिए.

राजदूत ने एजेंसी से कहा, हमें यह स्वीकार करना होगा कि आतंकी समूह एक दूसरे को प्रोत्साहन देने में जुटे हैं. दोनों हमलों में समानताएं हैं. इजरायली राजदूत ने पहलगाम हमले की प्रतिक्रिया को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की, जिसमें उन्होंने आतंकियों को पाताल से भी खोज निकालने और कल्पना से परे भयानक सजा देने की बात कही थी. सिंधु जल संधि और अटारी चेक पोस्ट से आवाजाही रोकने को लेकर राजदूत ने कहा कि वे ऐसे कड़े कदमों से उत्साहित हैं.

एजर ने वैश्विक समुदाय से सरकार समर्थित आतंकवाद को बेनकाब करने का आह्वान किया, क्योंकि यह समस्या कुछ आतंकियों से ज्यादा बड़ी है. राजदूत ने कहा, आतंकवाद को बेनकाब करना जरूरी है, क्योंकि आतंकी कई ऐसे देशों में सुरक्षित हैं, जो उन्हें पैसा, खुफिया इनपुट और हथियार तक मुहैया कराते हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.

गौरतलब है कि अमेरिका, इजरायल, रूस समेत तमाम बड़े देशों ने पहलगाम हमले की निंदा की है. साथ ही आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर भारत का समर्थन किया है. पहलगाम के निकट बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए हैं. आतंकवादियों ने वहां हिन्दुओं से धर्म पूछ पूछकर उन्हें गोलियां मारीं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button