राज्यहरियाणा

PMKVY स्कीम में कुरुक्षेत्र के युवाओं ने मारी बाज़ी, हरियाणा का यह जिला सबसे पीछे

कुरुक्षेत्र
 युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए आरंभ की गई प्रधानमंत्री कौशल विभाग योजना(पीएमकेवीवाई ) के प्लेटफार्म का उपयोग हरियाणा में सबसे अधिक कुरुक्षेत्र के युवाओं ने किया है। प्रदेश में योजना के तहत 2376 प्रशिक्षण केंद्र खुले हुए हैं।

जिसमें से दस साल में 7,62,041 युवाओं ने प्रशिक्षण लेकर रोजगार के अवसर हासिल किए। इनमें से सबसे अधिक युवा कुरुक्षेत्र के हैं।

चरखीदादरी जिला के युवा इस योजना का लाभ लेने में सबसे पीछे रहे हैं। गुरुग्रम दूसरे तथा हिसार चाैथे नंबर पर है। देश के सबसे पिछड़े जिला नूंह के युवाओं ने भी काफी संख्या में प्रशिक्षण लेकर नौकरी हासिल की।

काफी संख्या में युवाओं ने नौकरी की जगह खुद का रोजगार आरंभ कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करने का काम किया है।

कौशल भारत मिशन के तहत वर्ष 2015 में युवाओं के कौशल को निखारने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई), जन शिक्षण संस्थान (जेएसएस), राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (एनएपीएस) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) के माध्यम से शिल्पकार प्रशिक्षण योजना की शुरुआत की गई थी।

खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में कौशल विकास केंद्रों के जरिए युवाओं को उद्यमिता के साथ जोड़ा जा रहा है। पीएमकेवीवाई के तहत युवाओं को अल्पकालिक प्रशिक्षण (एसटीटी) के माध्यम से कौशल विकास प्रशिक्षण और पूर्व शिक्षण की मान्यता (आरपीएल) के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button