छत्तीसगढ़

महासमुंद :जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए 78 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

रायपुर

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने अपने स्वेच्छानुदान मद से जिले के 78 जरूरतमंदों के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा हेतु 10-10 हजार रुपए के मान से कुल 78 हजार रुपए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।इनमें बसना विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा के लिए बसना के श्री मनोज साहू, श्री दिग्विजय सिंह, गिरधारी परमार, ग्राम हबेकांटा के श्री समीर बेहरा, श्री त्रिलोचन भोई, बरडीह के श्री योगेश कुमार, कुड़ेकेल के श्री रविन्द्र साव, पदरडीह के श्री जयप्रकाश लोहा, बाराडोली की ज्योति जगत, सराईपाली के श्री प्रमित साहू, संकरी के श्री नरसिंग मांझी, छोटेडाभा के श्री प्रकाश साव, बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, सिंघनपुर की श्रीमती सिंधु कुमारी भोई, बंसुला के श्री उपेन्द्र साव, धनापाली के श्री कमलध्वज पटेल, बरगांव के श्री राजेश प्रधान, संकरी के श्री मोहित पटेल, नौगड़ी के श्री मोहरसाय ओगरे, बिजराभांठा के श्री संतलाल नायक, कमलीदादर के श्री टिकेश्वर सिदार, अंकोरी के श्री महेन्द्र प्रधान, गढ़फुलझर के श्री हरजिंदर सिंह, कुरचुण्डी के श्री भोजकुमार साव, रसोड़ा के श्री बसंत कुमार बारिक, बरडीह के श्री रोहित प्रधान, गुढ़ियारी के श्री रणजीत नायक एवं ग्राम सोनामुंदी के श्री खोलबाहरा निराला हेतु तथा शिक्षा के लिए ग्राम बंसुला के श्री त्रिदेव पटेल, चिमरकेल की अर्चना विश्वास, बसना के श्री प्रेमसागर दास, बिंटागीपाली के श्री मुकुन्द साव, गढ़पटनी के श्री लाला अमरनाथ के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गई है ।

वहीं पिथौरा विकासखण्ड अंतर्गत चिकित्सा हेतु ग्राम बड़ेलोरम के श्री तुलाराम नायक, गिरना के श्री विनोद बारिक, सुखीपाली के श्री पदुम साहू, श्री सुधीर प्रधान, गौरिया के श्री रसीक प्रधान, सांकरा के श्री सोनु छाबड़ा, श्री विजय चौधरी, श्री विक्रम अग्रवाल, सपोस के श्री कमलेश डड़सेना, डोंगरीपाली के श्री प्रहल्लाद बुड़ेक, सलडीह के श्री विवेकानन्द सतपथी, पिरदा के श्री शिशुपाल प्रधान, ताला के श्री बिरेन्द्र प्रधान, भीखापाली के श्री गोपाल गढ़तिया, तिलकपुर के श्री भरत चौधरी, जगदीशपुर के श्री मंजीत कन्हेर, लाखागढ़ के श्री लक्ष्मी दीप, लावामौहा के श्री खेमसागर नायक, पिरदा के श्री ललित साहू, ग्राम पथरला के श्री अजय प्रधान, जबलपुर के श्री श्यामलाल पटेल, लाखागढ़ के श्री बालमुकुन्द साहू, गोपालपुर के श्री तरूण सोनी, अमलीडीह के श्री चमन सेन, जम्हर के श्री रामेश्वर दास, खुसरूपाली के श्री ओमप्रकाश दीवान, भिथिडीह के श्री परशुराम कन्नौजे, श्री मुरलीधर यादव के लिए तथा शिक्षा हेतु ग्राम रामपुर के श्री यादराम रातड़े, सांकरा के श्री राकेश दास, किशनपुर के श्री सतीश प्रधान, जगतराम प्रधान, श्री शोभाराम बरिहा, गोपालपुर के श्री मुकुन्द यादव, सुखीपाली के श्री कन्हैया प्रधान, श्री प्रेमशंकर प्रधान, भीखापाली के श्री रेशमलाल प्रधान, चनौरडीह के श्री ज्ञानेश साहू, सल्डीह के श्री श्वेतराम प्रधान, ढोढरकस के श्री संपत प्रधान, पिथौरा के श्री सतप्रीत सलुजा, जतीन ठक्कर, कोमल मोहन्ती, सचिन रोहिल्ला के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।  

स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को मतदाता परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, राशन कार्ड, स्वयं के दो फोटो सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। इसके बाद स्वीकृत राशि का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button