राजस्थानराज्य

हल्देश्वर महादेव दर्शन से लौटते समय बड़ा हादसा: श्रद्धालुओं की गाड़ी पलटी, दस घायल

जैसलमेर

सावन माह के पावन अवसर पर हल्देश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया। छप्पन की पहाड़ियों के पास एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, जिससे उसमें सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर अन्य श्रद्धालु सहायता के लिए दौड़े।

जानकारी के अनुसार, यह बोलेरो कैंपर पीपलून की पहाड़ियों से ढलान उतर रही थी। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई। वाहन पलटते ही उसमें बैठे श्रद्धालु इधर-उधर गिर पड़े। कई श्रद्धालु गाड़ी के भीतर फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद बालोतरा निवासी संजय निंबार्क ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए अन्य श्रद्धालुओं के साथ मिलकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अपने निजी वाहन से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

हादसे में घायल हुए लोगों में बालोतरा के गांधीपुरा निवासी साधना पत्नी महेंद्र कुमार माली, बसंती पत्नी रामस्वरूप माली, धीरज कुमार पुत्र लूणसिंह राजपूत, हर्षिता पुत्री श्रवण कुमार माली, संगीता पत्नी गौतम कुमार माली शामिल हैं। वहीं, भीलवाड़ा निवासी अमृता पत्नी अमित माहेश्वरी, मर्णाक पुत्र अमित माहेश्वरी एवं अमित पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी भी चोटिल हुए। इन सभी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया।

दुर्घटना में घायल दो श्रद्धालु दीपक पुत्र मेवाराम माली और सरोज पत्नी मेवाराम माली की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया। साथ ही दुर्घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। हादसे की खबर सुनते ही नाहटा अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पूर्व विधायक मदन प्रजापत और माली समाज के अनेक गणमान्य लोग भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हल्देश्वर महादेव मंदिर के लिए पहाड़ियों से होकर गुजरने वाला मार्ग बारिश के चलते काफी फिसलन भरा हो गया है। इसी कारण इस तरह की दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। तहसीलदार रायचंद देवासी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और अनावश्यक जोखिम न लें।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपलून से हल्देश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने के लिए अपने वाहन पहाड़ की तलहटी में ही छोड़ने होंगे और पैदल यात्रा करनी होगी। प्रशासन की ओर से मार्गदर्शन और सुरक्षा के लिए मौके पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी दोबारा न हो। साथ ही, श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे वर्षा के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button