
अम्बाला
परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि सी.ई.टी. परीक्षा में सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित परीक्षार्थियों ने भी एक उच्च सार्थक भावना के साथ भागेदारी की है और इसी कारण से सी.ई.टी. परीक्षा का आयोजन सफल होने जा रहा है क्योंकि सी.ई.टी. परीक्षा में लगभग 13 लाख से अधिक बच्चों को 2 दिनों की 4 शिफ्टों में परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना/आयोजित करवाना बहुत ही बड़ा दायित्व था। सी.ई.टी. परीक्षा आयोजित करवाने के लिए विज ने सुबह 5 बजे से ड्यूटी पर तैनात चालकों की पीठ थपथपाई और तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया।
विज ने बताया कि परीक्षार्थियों के खिले हुए चेहरे बता रहे थे कि परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। विज सी.ई.टी. परीक्षा को आयोजित करवाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा किए गए प्रबंधों को लेकर अम्बाला छावनी के बस अड्डे पर निरीक्षण करने उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। परिवहन मंत्री ने कहा कि 'सी.ई.टी. परीक्षा के परीक्षार्थियों को बस सेवा मुहैया करवाने के साथ-साथ आम जनता के लिए भी परिवहन सेवाएं मुहैया करवाना बड़ा टास्क था क्योंकि तीज का त्यौहार है और शनिवार व रविवार भी है और इन दिनों में लोग अपने घरों में आने-जाने के लिए ज्यादातर परिवहन सुविधा लेते हैं।
बिना स्टाफ की भागेदारी से कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता
विज ने कहा कि 'मैंने अपने परिवहन विभाग के स्टाफ से भी बात की है क्योंकि बिना स्टाफ की सार्थक भागेदारी से कोई भी लक्ष्य प्राप्त नहीं किया जा सकता है। परिवहन विभाग का स्टाफ सुबह 5 बजे से अपनी ड्यूटी पर तैनात है और कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य किया है तथा सभी अधिकारी व कर्मचारी सी.ई.टी. परीक्षा को सफल तरीके से आयोजित करवाने में अपनी-अपनी भागेदारी के तहत अपने कर्त्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं'। परिवहन मंत्री ने बताया सभी आई.ए.एस. अधिकारी, सभी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी व परिवहन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों सहित जिलों के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी भी अपनी-अपनी भागेदारी के तहत अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं ताकि सी.ई.टी. परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो जाए और सी.ई.टी. परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो रही है।