वैशाली में नाबालिग लड़की के साथ जबरन की ज्यादती, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

वैशाली
वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में सो रही एक किशोरी के साथ दो युवकों ने जबरन उठाकर गलत काम किया। घटना के बाद किशोरी किसी तरह अपने घर लौटी। मां के बाहर होने के कारण वह चुप रही, लेकिन अगले दिन मां के लौटने पर उसने आपबीती सुनाई। मामले की सूचना पातेपुर थाना को दी गई। पुलिस की शुरुआत में उदासीनता देखी गई, लेकिन ग्रामीणों के दबाव पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दूसरा फरार है।
घटना सोमवार देर रात की है। किशोरी अपने घर में अपनी बुजुर्ग दादी के साथ सो रही थी, तभी गांव के दो युवक घर में घुसे और चाकू दिखाकर उसे जबरन उठा ले गए। आरोपियों ने किशोरी का मुंह दबाकर उसे घर से कुछ दूरी पर नहर किनारे ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। साथ ही घटना का वीडियो बनाकर किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
पहले भी कर चुके थे जबरदस्ती
सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी अंकित कुमार और उसका साथी सचिन कुमार इससे पहले भी रविवार की रात किशोरी के साथ जबरदस्ती कर चुके थे। तब भी वीडियो बना कर डराया गया था। उस समय परिजनों ने लोकलज्जा और समाज के डर से चुप्पी साध ली थी। गांव के प्रभावशाली लोगों ने भी मामले को दबाने की कोशिश की थी।
मंगलवार की शाम मां के लौटने के बाद जब किशोरी ने आपबीती बताई तो मां ने थाने में शिकायत दी। शुरुआत में पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी सचिन कुमार अब भी फरार है। पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा है। आरोपी अंकित से पूछताछ जारी है, जिसमें वह कई बार उलझा हुआ बयान दे रहा है। वह घटना को झूठा साबित करने और अन्य युवकों को फंसाने की बात कर रहा है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
एसडीपीओ का बयान
एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आगे की जांच जारी है।