
कैथल
कैथल में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार पर हमले के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करना और उन्हें थाने में चाय पिलाने जैसी मेहमाननवाजी करना सीआईए-1 इंचार्ज को भारी पड़ गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी के सख्त निर्देश पर कैथल एसपी राजेश कालिया ने सीआईए-1 इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर पारस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं। सस्पेंशन की अवधि में एसआई पारस को एचसीएस (सामान्य) नियम 2016 के नियम 83 के तहत आधे वेतन के बराबर निर्वाह भत्ता और स्वीकार्य सामान्य भत्ते दिए जाएंगे।
डीएसपी क्राइम की जांच में लापरवाही साबित
डीएसपी क्राइम सुशील कुमार की जांच में भी यह पुष्टि हुई कि एसआई पारस ने अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरती और जांच को गंभीरता से नहीं लिया। इसके आधार पर एसपी ने उन्हें निलंबित करते हुए पुलिस लाइन में ट्रांसफर कर दिया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
जानें क्या है पूरा मामला?
घटना 28 मार्च 2025 की है। गांव सेरधा निवासी भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी बेटी शिवानी के साथ पुराने मकान देखने गांव जा रहे थे। रास्ते में रानी पत्नी जगदीश से बातचीत के दौरान टोली का नौकर शेषा आ गया और गाली-गलौज करने लगा। इसके बाद अजय पुत्र गोरा और विक्रम पुत्र टोली हाथों में डंडे और गंडासी लेकर पहुंचे और हमला कर दिया। जब वह उनसे बचकर भागने लगा तो आरोपियों ने उसे घसीटकर घर के अंदर रोक लिया। बाद में परिजनों ने उसे छुड़ाया और वह घायल अवस्था में पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नंबर-50 दिनांक 28-03-2025 के तहत बीएनएस की धारा 115, 126, 127(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया और जांच की जिम्मेदारी सीआईए-1 को सौंप दी गई।
CM ने SP को फोन कर सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देश
राजेश कुमार ने आरोप लगाया कि मामले की जांच के दौरान सीआईए-1 इंचार्ज एसआई पारस ने न तो किसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की और न ही उसे जांच की कोई जानकारी दी। उल्टा आरोपियों को थाने बुलाकर चाय पिलाई गई, जबकि शिकायतकर्ता को न्याय की उम्मीद थी। जब यह बात मुख्यमंत्री के संज्ञान में आई तो उन्होंने तुरंत कैथल एसपी को फोन कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
SP का बयान
कैथल एसपी राजेश कालिया ने बताया कि डीएसपी क्राइम द्वारा प्रस्तुत जांच रिपोर्ट में लापरवाही मिलने के बाद एसआई पारस को सस्पेंड किया गया है। विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।