बिहार-झारखंडराज्य

पटना से पूर्णिया अब सिर्फ 3 घंटे में: 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को मिली मंजूरी

पटना,

 बहुत जल्द ही पटना से पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जैसे जिलों का सफर महज 3 से 4 घंटे में पूरा होने वाला है। इतना ही नहीं पूर्णिया से दिल्ली का रास्ता भी महज 15 घंटे का होगा। जी हाँ, पटना से पूर्णिया के बीच प्रस्तावित छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे को आखिरकार बिहार सरकार ने अपनी आखिरी स्वीकृति दे दी है। यह महत्वपूर्ण फैसला मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित केंद्र और राज्य सरकार के संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक में लिया गया।

बताया गया है कि बिहार सरकार ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से इस परियोजना की निविदा जल्द से जल्द प्रकाशित करने का अनुरोध किया है ताकि 2025 के अंत तक निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। केंद्र सरकार के नियमों के मुताबिक जिन सड़क परियोजनाओं की लागत 500 करोड़ रुपये से अधिक होती है, ऐसी तमाम परियोजनाएं नेशनल प्लानिंग ग्रुप (एनपीजी) के पास भेजी जाती हैं। एनपीजी ने पहले ही एनएचएआई को निर्देश दिया था कि इस परियोजना के लिए बिहार सरकार से औपचारिक मंजूरी प्राप्त की जाए। अब राज्य सरकार की मंजूरी मिलने के बाद इस परियोजना को वित्तीय मंजूरी के लिए भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के पास भेजा जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि वित्त मंत्रालय की पीपीपीएसी (पीपीपीएसी) कमेटी अगले 15 दिनों के भीतर मंजूरी प्रदान कर देगी। बताया जा रहा है कि यह एक्सप्रेस-वे वैशाली जिले के सराय टोल प्लाजा के पास मीरनगर अराजी (एनएच-22) से शुरू होगा और समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा होते हुए पूर्णिया जिले के चांद भट्ठी के पास हंसदाह (एनएच-27) में समाप्त होगा।

इस एक्सप्रेस-वे के बनने से पटना से पूर्णिया की यात्रा मात्र 3 घंटे में पूरी की जा सकेगी, जो वर्तमान में 6 से 7 घंटे तक लगती है। आपको बता दें कि भारतमाला परियोजना-2 के तहत बनने वाली इस सड़क के डिज़ाइन और इंजीनियरिंग एलाइन्मेंट को पहले ही 15 जनवरी को स्वीकृति मिल चुकी है। बहरहाल यह एक्सप्रेस-वे परियोजना बिहार के लिए न सिर्फ एक नई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी, बल्कि सीमांचल क्षेत्र में आर्थिक विकास को तेज करेगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button