राजस्थानराज्य

राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरकारी इंजीनियर के 14 ठिकानों पर मारा छापा

जयपुर

पेयजल विभाग से जुड़े इंजीनियर अशोक कुमार जांगिड़ के 14 ठिकानों पर की गई इस कार्रवाई में इंजीनियर के पास अब अपने और अपने परिवार के नाम पर कुल 54 परिसंपत्तियों का पता चला है। इंजीनियर के जयपुर शहर, पावटा, कोटपूतली, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक के विभिन्न ठिकानों, पीएचईडी कार्यालय बांसवाड़ा, खनिज कार्यालय उदयपुर, टोंक, अजमेर, जयपुर व उप पंजीयक कार्यालय पावटा, मौजमाबाद में ब्यूरो के करीब 250 अधिकारी व कर्मचारियों की दो दर्जन टीमों द्वारा सर्च जारी है।

सूत्रों एवं गोपनीय सत्यापन से इंजीनियर द्वारा राजकीय सेवा में नियुक्त होने से अब तक करीब 11.50 करोड़ रुपये की आय से अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित करना प्रकट हुआ है, जो कि उसकी आय से 161 प्रतिशत अधिक है।

संदिग्ध अधिकारी द्वारा स्वयं के नाम 19 परिसम्पत्तियां, पत्नी सुनीता शर्मा के नाम 3 परिसम्पत्तियां, पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम 32 परिसम्पत्तियां जयपुर शहर, पावटा कोटपूतली, श्री माधोपुर, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा टोंक, श्री मोहनगढ़ जैसलमेर में करीब 19 महत्वपूर्ण स्थानों पर कुल 54 अचल परिसम्पत्तियां खरीदने व उनके निर्माण पर रुपए खर्च करने की जानकारी सामने आई है।

इंजीनियर ने स्वयं के नाम जयपुर व पावटा में मकान, कैमरिया पावटा में फार्म हाउस, पत्नी के नाम जयपुर में बनीपार्क, बिन्दायका में व्यवसायिक दुकान, पुत्र के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर व बुचारा पावटा में 5 खनिज लीज व श्री माधोपुर में कमर्शियल भूमि खनिज व ग्राइन्डिग उद्योग खरीद करने के साथ ही इनमें करोड़ों रुपए का निवेश भी किया गया है।

संदिग्ध अधिकारी के पुत्र के नाम उदयपुर, मालपुरा, अजमेर व बुचारा पावटा में स्थित खनिज लीजों में क्रशर, पोकलेन मशीन, एलएण्डटी मशीन, आईआर ब्लास्टिंग मशीन, डम्पर आदि व खनिज संचालन में करोंड़ों रुपए के निवेश की जानकारी भी मिली है। इंजीनियर व उसके परिवार के कुल 22 बैंक खाते अब तक सामने आए हैं जिनमें 21 लाख रुपए मिले हैं। इंजीनियर ने अपने पुत्र व पुत्री की स्कूली शिक्षा, कोचिंग एवं उच्च शिक्षा में करीब 30 लाख रुपए खर्च किए हैं।

एसीबी द्वारा निम्न ठिकानों पर सर्च अब भी जारी है-

(1) गुलमोहर लेन-द्वितीय, हनुमान नगर, वैशाली नगर, जयपुर में स्थित मकान

 (2) आदर्श प्लाजा, बनीपार्क, जयपुर में स्थित दुकान

(3) बिन्दायका, रीको औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर में स्थित दुकान

 (4) संदिग्ध अधिकारी के नाम बस स्टैंड के पास, पावटा जिला कोटपूतली-बहरोड़ स्थित निवास

(5) ग्राम बुचारा, तह० पावटा जिला कोटपूतली में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज

 (6) संदिग्ध अधिकारी के नाम ग्राम कैमरिया तह. पावटा, जिला कोटपूतली स्थित फार्म हाउस

(7) जावद जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र निखिल जांगिड़ द्वारा संचालित खनिज लीज फर्म UN MINERALS

(8) जावद जिला उदयपुर में स्थित खनिज लीज फर्म UN MINERALS में पार्टनर का चांसदा, उदयपुर स्थित निवास स्थान

(9) कोच्छला झाडोल जिला उदयपुर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज

 (10) खनिज लीज SHREE BALABERI BALAJI GRANITE MINES & MINERALS ग्राम नगर तह. मालपुरा जिला टोंक

(11) लक्ष्मीपुरा, सरवाड, अजमेर में संदिग्ध अधिकारी के पुत्र निखिल जांगिड़ के नाम खनिज लीज

(12) संदिग्ध अधिकारी का कार्यालय, अधीक्षण अभियन्ता, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, वृत्त प्रोजेक्ट, बांसवाड़ा

(13) संदिग्ध अधिकारी का बांसवाड़ा स्थित निवास स्थान तथा

(14) खनिज विभाग एवं उप पंजीयक के विभिन्न स्थानों के कार्यालय से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button