
सोनीपत
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत थाना बड़ी पुलिस प्रभारी महेश कुमार ने होटलों, ढाबों व गेस्ट हाउस संचालकों के साथ बैठक की। बड़ी थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि कहा कि होटल मालिकों को रजिस्टर व रिकॉर्ड पूरा रखे।
होटल, ढाबा संचालकों को आदेश दिए गए कि वह बिना आईडी प्रूफ लिए किसी भी व्यक्ति को कमरा न दें। उन्होंने सख्त निर्देश दिए नशा, देह व्यापार व गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त मिलने पर संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी ढाबा व होटल मालिकों को अपने प्रतिष्ठानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित जांच और रिकार्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। होटल व गेस्ट हाउस में कोई संदिग्ध व्यक्ति व असामाजिक तत्व रुकता है तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें।