
गुरदासपुर
विद्यार्थियों के लिए एक अहम खबर सामने आई है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग 7 अगस्त को पूरे राज्य में नेशनल डी-वार्मिंग डे मनाएगा। पेट के कीड़ों से मुक्ति दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस दिवस के दौरान स्कूलों में बच्चों को पेट के कीड़ों की दवा खिलाई जाएगी। इस संबंध में सिविल सर्जन गुरदासपुर डॉ. जसविंदर सिंह जी ने बताया कि बच्चों में एनीमिया का मुख्य कारण पेट के कीड़े हैं। पेट के कीड़ों से मुक्ति दिवस के अवसर पर 7 अगस्त को सभी सरकारी व निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी। यह दवा बच्चों को दोपहर के भोजन के बाद दी जाए।
यह दवा खाली पेट बिल्कुल नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ज्यादातर बच्चे खाना व अन्य चीजें खाने से पहले अपने हाथ ठीक से नहीं धोते हैं, जिससे उन्हें पेट की बीमारियां आसानी से हो जाती हैं। इसी वजह से स्वास्थ्य विभाग 1 से 19 साल तक के सभी स्कूली बच्चों को साल में दो बार कीड़े मारने की गोलियां देता है। जिन बच्चों के पेट में कीड़े नहीं होंगे, उनमें एनीमिया नहीं होगा और अगर बच्चा अच्छा खानपान रखेगा, तो उसकी पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ममता जी और स्कूल हेल्थ क्लिनिक प्रमुख डॉ. भावना शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा 7 अगस्त को जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में 1 से 2 वर्ष तक के 25690 बच्चों को एल्बेंडाजोल सिरप और 2 से 19 वर्ष तक के 378781 बच्चों को कीड़े मारने की गोलियां खिलाई जाएंगी। जो बच्चे दवा लेने से छूट गए हैं, उन्हें 14 अगस्त को यह दवा खिलाई जाएगी।