
रेवाड़ी
रेवाड़ी जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दामाद ने ससुराल में घुसकर ससुर और साले पर चाकू से वार कर दिया। पहले उसने पत्नी पर हमला किया, फिर उसकी भाभी और मां पर भी वार कर दिया। जब ससुर और साला बीच बचाव करन आए तो उनके सीने पर चाकू से वार कर दिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शिकायत के आधार पर जींद निवासी सुमित, उसकी बहन पूजा व उसके पति तनु के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पति-पत्नी के बीच तलाक के केस और बच्चों की कस्टडी को लेकर है विवाद
जानकारी के मुताबिक झगड़ा पति-पत्नी के बीच तलाक के केस और बच्चों की कस्टडी को लेकर है। यह मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। महिला एक दिन पहले ही रक्षाबंधन के लिए अपने मायके आई थी। ज्योति ने बताया कि मेरा पति सुमित 5 अगस्त को मेरे घर आया। मैंने दरवाजा खोला तो खोलते ही पति ने मेरे हाथ पर चाकू से हमला कर दिया। मेरी भाभी और मां आई तो उन पर भी चाकू से वार किया। पापा और भाई बीच-बचाव के लिए आ गए तो उनके सीने पर चाकू से कई वार किए।
2019 को हुई थी शादी
ज्योति का कहना है कि उसकी शादी 2019 में जींद के रहने वाले सुमित से शादी हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में झगड़ा शुरु हो गया। दहेज के नाम पर पति ने मारपीट शुरू की, जिसको लेकर मैंने रेवाड़ी में मामला दर्ज करवाया था। 2020 में मैंने बेटे को जन्म दिया। जब बेटा करीब एक साल का हुआ तो पति सुमित के परिजन मनाने रेवाड़ी आए। वह पति के साथ रहने ससुराल जींद चली गई। ज्योति ने इसके बाद दूसरा बेटा हुआ। बेटा होने पर जब मेरे माता-पिता मिलने के लिए ससुराल जींद आए, तो जींद में मेरे माता-पिता पर ससुरालवालों ने हमला कर दिया और बड़ा बेटा दिव्यांश भी छीन लिया। जिसके बाद मैंने कस्टडी के लिए केस दायर किया। मुझे कस्टडी मिली, लेकिन सुमित सुप्रीम कोर्ट तक गया और उसकी याचिका खारिज हुई।
रक्षाबंधन पर मायके गई थी पत्नी, पति ने ससुराल में आकर किया हमला
उसने आगे बताया कि पुलिस ने बेटे को ससुराल पक्ष से मई 2024 में बरामद कर मुझे सौंप दिया। इसके बाद मैं अपने मायके में रहने लग गई। उसके कुछ समय बाद सुमित ससुराल आया और मुझसे माफी मांगने के बाद यहीं पर रहने लगा। करीब 3 महीने तक वह रेवाड़ी में ही रहा। 4 अगस्त को भाई लेने आया था: ज्योति ने बताया कि इसके बाद अचानक सुमित दोनों बच्चों को लेकर जींद चला गया। मैंने पुलिस को शिकायत दी तो ससुरालियों ने सुलह कर मुझे भी जींद में बुला लिया, जिसके बाद से मैं जींद ससुराल में रहने लगी थी। 4 अगस्त को मेरा भाई मुझे लेने के लिए जींद आया। वह उसे रक्षाबंधन के लिए लेकर चला गया। अब 5 अगस्त को पति घर आया और हमला कर दिया।