
सोनीपत
सोनीपत में आज फिर एक फैक्टरी में आग का तांडव देखने को मिला। यहां धतूरी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक प्लाईवुड फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते भयंकर आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। जैसे ही दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिली तो सोनीपत के साथ-साथ कई जिलों की दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं अब सोनीपत दमकल विभाग के कर्मचारी आग लगने के कारणों का पता करने में जुटे हैं।
गनीमत यह रही कि इस आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, क्योंकि रविवार का दिन होने के चलते फैक्टरी में छुट्टी थी। जैसे ही फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली तो सोनीपत के साथ-साथ कई जिलों के दमकल विभाग की गाड़ियों के साथ कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कई घंटे में आग पर काबू पाया गया लेकिन जब तक दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाते जब तक फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर राख के ढेर में बदल चुका था।
वहीं फैक्ट्री मालिक रवि गोयल ने बताया कि आग कैसी लगी इसकी कोई जानकारी नहीं है, लेकिन उनको सूचना फैक्ट्री के गार्ड द्वारा दी गई थी। आग लगने से फैक्टरी में रखा करोड़ों रुपए का सामान जल गया है।