GST घोटाले की गूंज: रांची में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी

रांची
झारखंड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज सुबह रांची में एक साथ छह अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। ईडी की टीम ने रांची के पीपी कंपाउंड स्थित कृष्णा अपार्टमेंट के चौथे फ्लोर पर एक फ्लैट के अलावा अन्य पांच जगहों पर छापेमारी कर रही है। इन ठिकानों पर ईडी के अधिकारी जरूरी दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और अन्य सबूत खंगाल रहे हैं।
रांची में एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी ऑफिस से आज सुबह एक साथ गाड़ियों में सवार होकर ईडी की टीम अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी के लिए निकली है। सूत्रों ने बताया कि ईडी ने 750 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में यह दूसरे दौर की छापेमारी शुरू की है। ईडी ने आज सुबह रांची, कोलकाता और मुंबई में जीएसटी घोटाले से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा है।
ज्ञातव्य है कि जीएसटी घोटाले से जुड़े दूसरे दौर की छापेमारी में शिव कुमार देवड़ा के गिरोह से जुड़े लोगों को शामिल किया गया है। फिलहाल अन्य राज्यों को मिलाकर आठ ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है। जीएसटी घोटाले के पहले दौर की छापेमारी में ईडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उफर् विक्की भालोटिया सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया था। इन लोगों से हुई पूछताछ के दौरान जीएसटी घोटाले में फर्जी बिल बना कर सरकार को नुकसान पहुंचाने में और लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली थी।